₹60,000 है सैलरी तो PNB से कितने तक का मिलेगा होम लोन, कितनी बनेगी EMI?

₹60,000 है सैलरी तो PNB से कितने तक का मिलेगा होम लोन, कितनी बनेगी EMI?

Image Source : FILE

आप घर चाहे कितनी भी कीमत की खरीदने का फैसला कर लें लेकिन बैंक से होम लोन आपकी मंथली इनकम के हिसाब से ही मिलेगा।

Image Source : FILE

पीएनबी फिलहाल 35 लाख रुपये तक के होम लोन पर शुरुआती ब्याज दर 8.50 प्रतिशत (800 से ज्यादा सिबिल स्कोर वालों के लिए) ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

ज्यादातर बैंक प्रॉपर्टी वैल्यू का 80-90 प्रतिशत तक का होम लोन उपलब्ध कराते हैं। बाकी आपकी मंथली इनकम के आधार पर होम लोन का रीयल अमाउंट तय होता है।

Image Source : FILE

बैंक के कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आपकी सैलरी 60,000 रुपये मंथली है तो पंजाब नेशनल बैंक से 20 साल के लिए आपको 38,02,618 रुपये तक का होम लोन मिलेगा।

Image Source : FILE

पीएनबी से अगर आप 8.50 प्रतिशत ब्याज की दर से 38,02,618 रुपये का होम लोन लेते हैं तो आपकी मंथली किस्त 33,000 रुपये बनती है।

Image Source : FILE

Next : लाइफ टाइम फ्री और एनुअल फीस जीरो के साथ बंपर बचत कराएंगे ये 6 क्रेडिट कार्ड