होली आने वाली है। हिंदू धर्म में होली को खुशियों का पर्व माना जाता है। होली के अवसर पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं।
Image Source : Fileइस मौके का फायदा उठाकर आप कम पूंजी में सीजनल बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन बिजनेस शुरू करें।
Image Source : Fileरंगों का बिजनेस: होली में रंग और अबीर की मांग जबरदस्त रहती है। इसका बिजनेस शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Image Source : Fileपिचकारी और वॉटर बैलून सेलिंग: बच्चों और युवाओं के लिए रंग-बिरंगी पिचकारी और वाटर बैलून बेचकर आप मोटा फायदा कमा सकते हैं।
Image Source : Fileहोली थीम्ड स्नैक्स और मिठाइयां: गुझिया, ठंडाई, नमकीन, चिप्स आदि की डिमांड होली के अवसर पर बढ़ जाती है।
Image Source : Fileहोली इवेंट ऑर्गेनाइजिंग: होली पार्टीज, डीजे नाइट, रंगोत्सव और स्पेशल इवेंट्स ऑर्गेनाइज़ कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Image Source : Fileटी-शर्ट और कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स: होली स्पेशल टी-शर्ट, कैप, गॉगल्स, बैंड और अन्य एक्सेसरीज बेचना फायदेमंद हो सकता है।
Image Source : Fileहोली स्पेशल डेकोरेशन और थीम सेटअप: होली के अवसर डेकोरेशन सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं। इसमें बैलून, गुलाल वॉटर गन सेटअप, और कलरफुल लाइटिंग का यूज किया जाता है।
Image Source : FileNext : HDFC Bank से ₹50 लाख होम लोन 15 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI?