इस SIP ने 10 साल में लोगों को बना दिया करोड़पति

इस SIP ने 10 साल में लोगों को बना दिया करोड़पति

Image Source : pixabay

म्यूचुअल फंड SIP के जरिए हम छोटी-छोटी बचत से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। इसमें हमें कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलता है।

Image Source : pixabay

पिछले 10 वर्षों में स्मॉल कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में औसत सालाना 23.15 फीसदी तक का रिटर्न मिला है।

Image Source : file

पिछले 10 साल में क्वांट स्मॉल कैप फंड ने सबसे ज्यादा एसआईपी रिटर्न दिया है। इसने एसआईपी के जरिए पिछले साल 38.49 फीसदी का रिटर्न दिया था। पिछले 10 साल में इसने सालाना 27.2 फीसदी रिटर्न दिया है।

Image Source : file

अगर कोई 10 साल पहले क्वांट स्मॉल कैप फंड में 20,000 रुपये महीने की SIP शुरु करता, तो आज उसका पोर्टफोलियो 1.01 करोड़ रुपये का होता।

Image Source : file

निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने पिछले 10 साल में एसआईपी निवेशकों को 25.7 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है।

Image Source : file

अगर आप 10 साल पहले निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप फंड में 20 हजार रुपये महीने की SIP शुरू करते तो, आज आपका पोर्टफोलियो 93.81 लाख रुपये का होता।

Image Source : file

Next : 10 साल बाद क्या रह जाएगी 1 लाख रुपये की वैल्यू