1 लाख के बना दिये 26 लाख, इस म्यूचुअल फंड ने कर दिया कमाल

1 लाख के बना दिये 26 लाख, इस म्यूचुअल फंड ने कर दिया कमाल

Image Source : pixabay

कंपाउंडिग यानी चक्रवृद्धि रिटर्न से लॉन्ग टर्म में एक भारी-भरकम फंड तैयार किया जा सकता है।

Image Source : pixabay

म्यूचुअल फंड में भी आप लॉन्ग टर्म तक निवेशित रहते हैं, तो कंपाउंडिंग के चलते काफी बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं।

Image Source : pixabay

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के सबसे पुराने ETF में से एक ICICI Prudential S&P BSE Sensex ETF ने 21 साल पूरे कर लिये हैं।

Image Source : pixabay

इस इंडेक्स फंड ETF ने पिछले 2 दशकों में 16.9 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है।

Image Source : pixabay

अगर इस फंड की लॉन्चिंग के समय (10 जनवरी, 2003) आप इसमें 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करते, तो आपकी यह रकम 31 दिसंबर, 2023 तक 26.4 लाख रुपये बन जाती।

Image Source : file

इस अवधि के दौरान बैंचमार्क इंडेक्स S&P BSE SENSEX TRI ने 17.4% CAGR का रिटर्न दिया है। इस स्कीम का AUM 31 दिसंबर तक 3,635 करोड़ रुपये का था।

Image Source : file

Next : 100 ग्राम है आपके पास सोना तो जानें SBI से कितना मिलेगा GOLD LOAN