जब से डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीते हैं, तब से क्रिप्टो मार्केट सरपट भाग रहा है।
Image Source : file Cryptorank के अनुसार, क्रिप्टो मार्केट में बीते एक महीने में सबसे ज्यादा रिटर्न Dione Protocol ने 23,066% दिया है।
Image Source : file इसके बाद दूसरे नंबर पर SKI MASK DOG है, जिसने 10,344 फीसदी रिटर्न दिया है।
Image Source : file तीसरे नंबर पर HUA HUA है, जिसने 3,536 फीसदी रिटर्न दिया है। इसके बाद TieDan ने 2,928 फीसदी रिटर्न दिया है।
Image Source : file इसके अलावा, Dasha ने 2,726%, KAIF ने 2,186% और PURPLE PEPE ने 2,023% रिटर्न दिया है।
Image Source : file दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज की बात करें, तो Bitcoin ने 1 महीने में 32%, Ethereum ने 46.5%, XRP ने 322% और Dogecoin ने 110% रिटर्न दिया है।
Image Source : file Next : देश के विदेशी मुद्रा भंडार में हो गया उलटफेर, जानें कितना है रिजर्व, स्वर्ण भंडार का है ये अपडेट