पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर हर तीन महीने में सरकार द्वारा ब्याज दर तय की जाती है।
Image Source : pixabay इस समय पोस्ट ऑफिस की 2 योजनाओं में सबसे ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। ये योजनाएं सुकन्या समृद्धि स्कीम और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम है।
Image Source : pixabay सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) पर इस समय 8.2 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। यह तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर है।
Image Source : pixabay SCSS में 1000 रुपये के गुणकों में सिर्फ एक बार पैसा जमा कराया जा सकता है। जमा की अधिकतम रकम 30 लाख रुपये है।
Image Source : pixabay SCSS में 60 साल से ऊपर के लोग खाता खुलवा सकते हैं। रिटायर्ड सिविलियन और डिफेंस कर्मचारियों के लिए नियम अलग हैं। इस स्कीम में हर 3 महीने में ब्याज का भुगतान होता है।
Image Source : pixabay सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर भी 8.2 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है।
Image Source : pixabay SSY में 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर अभिभावक खाता खुलावा सकते हैं। एक परिवार में अधिकतम 2 बेटियों का ही एसएसवाई अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
Image Source : pixabay SSY अकाउंट में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा कराए जा सकते हैं।
Image Source : pixabay Next : राम मंदिर के निर्माण में अब तक 1,100 करोड़ खर्च, अभी और इतना पैसा चाहिए