कोरोना आपदा के बाद से लोगों के बीच हेल्थ इंंश्योरेंस को लेकर रुझान बढ़ा है और लोग पॉलिसी खरीदने की ओर रुचि दिखा रहे हैं।
Image Source : file पॉलिसी खरीदने का फायदा तभी है जब आपको क्लेम का पैसा मिले, लेकिन कई मामलों में ऐसा नहीं होता
Image Source : file स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के तहत मरीज के इलाज पर खर्च की गई राशि को वापस पाने में भारत में औसतन 20 से 46 दिन का समय लगता है
Image Source : file बीमा कंपनियां प्रसव के मामलों से जुड़े दावों का निपटारा औसतन सात से 108 दिन के भीतर करती है।
Image Source : file ऑपरेशन के द्वारा प्रसव (सिजेरियन) के दावों के निपटारे में नौ दिन से 135 दिन तक का समय लगता है।
Image Source : file कीमोथैरेपी के मामलों में सबसे कम-12 से 35 दिन का समय लगता है।
Image Source : file Next : शेयर बाजार में हाहाकार, ये हैं 10 मार्च के टॉप गेनर और लूजर