1000 रुपये की SIP ने बना दिए 2.02 करोड़ रुपये, इस स्कीम ने बनाया मालामाल

1000 रुपये की SIP ने बना दिए 2.02 करोड़ रुपये, इस स्कीम ने बनाया मालामाल

Image Source : Freepik

म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसके बावजूद लंबी अवधि में म्यूचुअल फंड ने जोरदार रिटर्न दिया है।

Image Source : Freepik

HDFC Flexi Cap Fund ने जनवरी 1995 में अपने लॉन्च के बाद से 21.58% सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है।

Image Source : Freepik

23 अगस्त, 2024 को इस फंड का NAV 1859.87 रुपये प्रति यूनिट था।

Image Source : Freepik

अगर किसी व्यक्ति ने इस फंड के लॉन्च यानी जनवरी, 1995 में इस स्कीम में सिर्फ 1000 रुपये की SIP शुरू की होती तो आज उसका कुल निवेश 3,56,000 रुपये होता।

Image Source : Freepik

फंड लॉन्च के समय शुरू की गई 1000 रुपये की SIP की वैल्यू आज करीब 2.02 करोड़ रुपये होती।

Image Source : Freepik

म्यूचुअल फंड में निवेशकों को बाजार के आकर्षक रिटर्न के साथ ही कंपाउंडिंग का भी जबरदस्त लाभ मिलता है।

Image Source : Freepik

Next : इंश्योरेंस के साथ शेयर मार्केट का तगड़ा रिटर्न, स्कीम एक-फायदे अनेक