प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक में सामान्य कस्टमर्स को 120 महीने की रेकरिंग डिपोजिट (आरडी) स्कीम पर फिलहाल 7.00 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE सीनियर सिटीजन को इसी अवधि के लिए 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : INDIA TV एचडीएफसी बैंक में 120 महीने की आरडी स्कीम में जब आप 12,000 रुपये मंथली डालेंगे तो आखिर तक में आपके द्वारा निवेश की गई कुल रकम 14,40,000 रुपये होगी।
Image Source : FILE एचडीएफसी बैंक आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक 7.00 प्रतिशत ब्याज के आधार पर 120 महीने के लिए 12,000 रुपये मंथली डिपोजिट करने पर आखिर में कुल 20,84,159 रुपये का फंड जमा हो जाएगा।
Image Source : FILE अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज के आधार पर 120 महीने की आरडी स्कीम में 12,000 रुपये मंथली जमा करते हैं तो कैलकुलेश के मुताबिक, आखिर में आपके पास 21,42,624 रुपये का फंड जमा होगा।
Image Source : FILE रेकरिंग डिपोजिट (आरडी) स्कीम एक सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाली छोटी बचत योजना है।
Image Source : FILE Next : 54 घंटे में 2642 KM का सफर तय करती है Dibrugarh Express, जानिए इसके स्टॉपेज और टाइमिंग