HDFC Bank की RD स्कीम में ₹10,000 मंथली जमा 5 साल तक करेंगे तो मेच्योरिटी पर कुल कितना मिलेगा? जानें कैलकुलेशन

HDFC Bank की RD स्कीम में ₹10,000 मंथली जमा 5 साल तक करेंगे तो मेच्योरिटी पर कुल कितना मिलेगा? जानें कैलकुलेशन

Image Source : FILE

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक फिलहाल 60 महीने या 5 साल के रेकरिंग डिपोजिट पर सामान्य कस्टमर को 7 प्रतिशत का सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो 60 महीने या 5 साल के रेकरिंग डिपोजिट पर आपको 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर किया जाएगा।

Image Source : FILE

पांच साल में आप कुल मिलाकर 6,00,000 रुपये आरडी स्कीम में निवेश कर चुके होंगे।

Image Source : FILE

सामान्य कस्टमर अगर 7 प्रतिशत ब्याज के आधार पर अगर 10,000 रुपये हर महीने 5 साल तक जमा करता है तो मेच्योरिटी पर कुल रकम 7,19,212 रुपये बनेगी।

Image Source : FILE

सीनियर सिटीजन अगर 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज के आधार पर 10,000 रुपये हर महीने 5 साल तक जमा करते हैं तो मेच्योरिटी पर उन्हें 7,28,771 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

Next : अमीर बनने से आपको कोई रोक नहीं पाएगा, अगर सीख लें ये 5 स्किल्स