HDFC Bank में 90 महीने के लिए RD स्कीम में हर महीने ₹9000 जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर कितना रिटर्न मिलेगा?

HDFC Bank में 90 महीने के लिए RD स्कीम में हर महीने ₹9000 जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर कितना रिटर्न मिलेगा?

Image Source : FILE

रेकरिंग डिपोजिट में छोटी रकम से निवेश शुरू करने की सुविधा होती है।

Image Source : FILE

HDFC Bank में 90 महीने के लिए आरडी स्कीम पर सामान्य कस्टमर को 7 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE

इतनी ही अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को 7.75 प्रतिशत ब्याज ऑफर हो रहा है।

Image Source : FILE

सामान्य कस्टमर हैं तो इस आधार पर 90 महीने के लिए RD स्कीम में हर महीने 9000 रुपये जमा करेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक मेच्योरिटी पर 10,65,594 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

सीनियर सिटीजन हैं तो इसी आधार पर आपको 90 महीने बाद मेच्योरिटी पर 10,98,511 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

Next : 5 साल में ₹10 लाख जमा करने के लिए अभी से कितने की मंथली SIP करानी होगी? समझें कैलकुलेशन