रेकरिंग डिपोजिट में हर महीने एक छोटी रकम जमा करने पर मेच्योरिटी पर मोटा-मोटी टोटल रिटर्न कितना मिलेगा इसे एचडीएफसी बैंक आरडी कैलकुलेटर से समझा जा सकता है।
Image Source : FILE एचडीएफसी बैंक फिलहाल पांच साल (60 महीने) की आरडी स्कीम में निवेश पर सामान्य कस्टमर को 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE इस आधार पर सामान्य कस्टमर अगर 5 जनवरी से बैंक में 5 साल वाली RD स्कीम में ₹2000 हर महीने जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर (5 जनवरी 2029) कस्टमर को कुल 1,43,884 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो 5 साल वाली RD स्कीम में ₹2000 मंथली 7.50 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से पांच साल तक जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर 1,45,801 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE एचडीएफसी बैंक रेकरिंग डिपोजिट आपके वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने का एक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका साबित हो सकते हैं।
Image Source : एचडीएफसी बैंक रेकरिंग डिपोजिट आपके वित्त Next : IDBI Bank में 444 दिनों के लिए ₹2 लाख की FD कराने पर कितना मिलेगा रिटर्न?