रेकरिंग डिपोजिट (आरडी) स्कीम एक सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाला निवेश इंस्ट्रूमेंट है।
Image Source : FILE एचडीएफसी बैंक सामान्य कस्टमर को मौजूदा समय में 48 महीने की रेकरिंग डिपोजिट (आरडी) पर 7 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE इसी अवधि में सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर पर 48 महीने की आरडी स्कीम पर निवेश का ऑफर दे रहा है।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर सामान्य ग्राहक HDFC Bank में 48 महीने की RD स्कीम में ₹10,000 मंथली जमा करेंगे तो मेच्योरिटी अमाउंट 5,54,816 रुपये बनेगा।
Image Source : FILE इसी आधार पर सीनियर सिटीजन 48 महीने की RD स्कीम में ₹10,000 मंथली जमा करेंगे तो मेच्योरिटी अमाउंट 5,60,668 रुपये बनेगा।
Image Source : FILE Next : भारत में ये पांच Stocks हैं सबसे महंगे, 1 शेयर की कीमत में खरीद लेंगे स्कूटर-बाइक और मोबाइल फोन