बड़े बैंकों में पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज दर HDFC Bank ऑफर कर रहा है। यह बैंक वेतनभोगी लोगों को न्यूनतम 10.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, अधिकतम ब्याज दर 24 फीसदी है।
Image Source : freepikएचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन लेने पर आपको 4,999 रुपये प्रोसेसिंग फीस रूप के रूप में देने होंगे।
Image Source : freepikअगर आप HDFC Bank से 5 लाख का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेते हैं, तो 10.5% ब्याज दर के हिसाब से आपकी मंथली EMI 10,747 रुपये की बनेगी।
Image Source : freepikयही लोन आप 3 साल के लिए लेंगे, तो आपकी मंथली ईएमआई 16,251 रुपये की बनेगी।
Image Source : freepikअगर आप HDFC Bank से 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेना चाहते हैं, तो 10.5% की ब्याज दर के हिसाब से मंथली ईएमआई 21,494 रुपये की बनेगी।
Image Source : freepikNext : SBI से 5,00,000 लाख का पर्सनल लोन लेने पर कितनी बनेगी किस्त?