एचडीएफसी बैंक फिलहाल 10.85% शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE ध्यान रहे, शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन तभी मिल सकता है जब आपका सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होगा।
Image Source : FILE इस आधार पर HDFC Bank से ₹7,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मासिक किस्त ₹15,167 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस पर्सनल लोन पर आप ₹2,10,043 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : FILE यानी बैंक को आखिर में कुल मिलाकर आप ₹9,10,043 रुपये लौटाएंगे। इसमें लोन अमाउंट और ब्याज रकम शामिल है।
Image Source : FILE Next : Post Office की RD स्कीम में ₹2000 मंथली करेंगे जमा तो 60 महीने बाद कितना मिलेगा?