एचडीएफसी बैंक फिलहाल 10.75% सालाना ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है, जबकि एसबीआई 11.45% सालाना ब्याज पर यह लोन ऑफर कर रहा है। दोनों बैंकों की यह शुरुआती दरें हैं।
Image Source : FILE शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन उन कस्टमर्स को मिलता है जिनका सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होता है। अगर आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर कमजोर है तो महंगे ब्याज पर पर्सनल लोन मिलेगा।
Image Source : FILE इस आधार पर जब आप एचडीएफसी बैंक से 3 साल के लिए ₹9,00,000 पर्सनल लोन लेते हैं तो कैलकुलेश के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई ₹29,358 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस पर्सनल लोन पर आप ₹1,56,903 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : FILE यानी कि बैंक को आखिर में आप कुल मिलाकर ₹10,56,903 चुकाएंगे।
Image Source : FILE Next : SBI में 7 साल के लिए ₹7,00,000 की FD कराएं तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा? यहां समझें कैलकुलेशन