HDFC Bank से ₹11,00,000 पर्सनल लोन अगले 5 साल के लिए लेने पर EMI कितनी बनेगी? कितना बनेगा ब्याज

HDFC Bank से ₹11,00,000 पर्सनल लोन अगले 5 साल के लिए लेने पर EMI कितनी बनेगी? कितना बनेगा ब्याज

Image Source : FILE

HDFC Bank मौजूदा समय में सैलरीड क्लास को पर्सनल लोन 10.75 प्रतिशत शुरुआती ब्याज दर पर ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

इस शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन आपको तभी मिलेगा जब आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा हो।

Image Source : FILE

इस आधार पर अगर आप HDFC Bank से ₹11,00,000 पर्सनल लोन अगले 5 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, ईएमआई ₹23,780 बनेगी।

Image Source : FILE

इस तरह, कैलकुलेशन करने पर पता चलता है कि इस लोन पर ₹3,26,785 सिर्फ ब्याज की रकम चुकाएंगे।

Image Source : FILE

यानी बैंक को आखिर में आप कुल ₹14,26,785 लौटाएंगे। इसमें लोन अमाउंट और ब्याज की रकम दोनों शामिल हैं।

Image Source : FILE

Next : आज का ₹70,000 अगले 5 साल बाद के कितने रुपये के बराबर कहलाएगा? समझें मुद्रा की घटती वैल्यू