HDFC Bank देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। यह वेतनभोगी लोगों को पर्सनल लोन पर 10.85% से लेकर 24% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : file एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर 6500 रुपये तक+जीएसटी प्रोसेसिंग फीस ले रहा है।
Image Source : file एचडीएफसी बैंक से 10.85% रेट पर 7 साल के लिए 8 लाख रुपये का पर्सनल लोन लें, तो मंथली ईएमआई 13,635 रुपये की बनेगी।
Image Source : file यहां 7 साल में कुल ब्याज 3,45,335 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : file Next : इन क्रिप्टोकरेंसीज ने 1 महीने में लोगों की भर दी तिजोरियां, दिया धमाकेदार रिटर्न