एचडीएफसी बैंक फिलहाल 40 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन पर फिलहाल 10.49 % से 24% तक ब्याज वसूल रहा है। साथ ही 4,999 रुपये प्रोसेसिंग फीस चुकाना होगा। आप मैक्सिमम छह साल तक में लोन का रीपेमेंट कर सकते हैं।
Image Source : FILE आईसीआईसीआई बैंक से 10.65% - 16% तक की ब्याज दर पर 50 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन 1-6 साल तक के रीपेमेंट ऑप्शन के साथ ले सकते हैं। अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको लोन अमाउंट का तीन प्रतिशत तक का प्रोसेसिंग चार्ज चुकाना होगा।
Image Source : FILE आईडीएफसी बैंक भी 1 करोड़ रुपये तक का पर्सनल लोन 10.75% से 36% तक के सालाना ब्याज पर ऑफर कर रहा है। इसमें लोन अमाउंट का तीन प्रतिशत प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा। इसे पांच साल तक में चुकाना होगा।
Image Source : FILE एक्सिस बैंक 40 लाख रुपये तक पर्सनल लोन 10.49% - 22% तक ब्याज दर पर उपलब्ध करा रहा है। एक से पांच साल तक में इसे आपको लौटाना होगा। इस लोन के लिए अमाउंट का दो प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस देना होगा।
Image Source : FILE कोटक महिंद्रा बैंक 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन 10.99% - 36% तक के सालाना ब्याज पर ले सकते हैं। इसे मैक्सिमम 6 साल तक में लौटाना होगा। इसमें लोन अमाउंट का तीन प्रतिशत तक प्रोसेसिंग चार्ज भी देना होगा।
Image Source : FILE Next : SBI में जन धन योजना अकाउंट पर मिलते हैं कई धमाकेदार फायदे, इंश्योरेंस सहित ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा