देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक होम लोन पर 8.75% से 9.95% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : file अगर आप HDFC Bank से 40 लाख का होम लोन 8.75% रेट पर 30 साल के लिये लेते हैं तो मंथली ईएमआई 31,468 रुपये की बनेगी।
Image Source : file इस लोन में आप 30 साल में कुल ब्याज 73,28,486 रुपये का चुकाएंगे।
Image Source : file अब अगर आप होम लोन लेने के साथ ही 2400 रुपये महीने की SIP शुरु कर दें तो 30 साल में 84,71,793 रुपये का फंड जमा हो जाएगा।
Image Source : file इस फंड में 76,07,793 रुपये आपकी ब्याज आय होगी। यानी जितना ब्याज आप होम लोन पर दे रहे, उससे ज्यादा यहां कमा लेंगे।
Image Source : file Next : Axis Bank में 15 महीने की FD में ₹4,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे