HDFC Bank से ₹20 लाख होम लोन 10 साल के लिए लेने पर कितना बनेगा ब्याज? कितनी देनी होगी EMI

HDFC Bank से ₹20 लाख होम लोन 10 साल के लिए लेने पर कितना बनेगा ब्याज? कितनी देनी होगी EMI

Image Source : FILE

एचडीएफसी बैंक अभी 8.75 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

शुरुआती ब्याज दर पर 800 या उससे ज्यादा सिबिल स्कोर वाले कस्टमर्स को होम लोन मिलता है।

Image Source : FILE

8.75 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर के आधार पर अगर ₹20 लाख होम लोन 10 साल के लिए लिया जाए तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई 25,065 रुपये बनेगी।

Image Source : FILE

इस तरह कैलकुलेशन के मुताबिक, 10 साल के इस लोन पर 10,07,842 रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर आप चुकाएंगे।

Image Source : FILE

आखिर में बैंक को आप कुल 30,07,842 रुपये की रकम लौटाएंगे।

Image Source : FILE

Next : SBI-Axis Bank से 5 साल के लिए ₹5,00,000 पर्सनल लोन लेने पर कितना चुकाना होगा ब्याज, कितनी बनेगी EMI