HDFC Bank से ₹75 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेंगे तो कितना चुकाएंगे ब्याज? कितनी बनेगी EMI

HDFC Bank से ₹75 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेंगे तो कितना चुकाएंगे ब्याज? कितनी बनेगी EMI

Image Source : FILE

एचडीएफसी बैंक फिलहाल 8.75% की शुरुआती सालाना ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

यहां ध्यान रहे कि शुरुआती ब्याज दरों पर होम लोन उन कस्टमर्स को मिलता है जिनका सिबिल स्कोर बहुत शानदार रहता है।

Image Source : FILE

इस ब्याज दर पर अगर आपका ₹75 लाख का होम लोन अप्रूव होता है तो एचडीएफसी बैंक होम लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, 20 साल के लिए आपकी ईएमआई ₹66,278 बनेगी।

Image Source : FILE

इस आधार पर कैलकुलेशन के हिसाब से इस लोन के बदले आपको कुल ₹84,06,793 सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाना होगा।

Image Source : FILE

यानी बैंक को आखिर में आप कुल ₹1,59,06,793 लौटाएंगे।

Image Source : FILE

Next : 10,000 रुपये अभी आपका मंथली घर खर्च तो जानें 30 साल बाद बढ़कर कितना हो जाएगा?