HDFC Bank से 20 साल के लिए ₹50 लाख होम लोन लेने के लिए कितनी हो आपकी सैलरी, कितनी बनेगी EMI?

HDFC Bank से 20 साल के लिए ₹50 लाख होम लोन लेने के लिए कितनी हो आपकी सैलरी, कितनी बनेगी EMI?

Image Source : FILE

एचडीएफसी बैंक फिलहाल 8.75 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। इस दर पर होम लोन 800 के आस-पास सिबिल स्कोर मेंटेन करने वाले कस्टमर्स को मिल पाता है।

Image Source : FILE

एचडीएफसी होम लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप 20 साल के लिए ₹50 लाख होम लोन लेना चाहते हैं तो आपकी मंथली सैलरी कम से कम 89,000 रुपये होनी चाहिए।

Image Source : FILE

अगर आपको 8.75 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर 20 साल के लिए ₹50 लाख होम लोन मिल जाता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक आपकी ईएमआई 44,186 रुपये बनेगी।

Image Source : FILE

इस आधार पर आप इस लोन की राशि के बदले 56,04,528 रुपये सिर्फ ब्याज चुका देंगे।

Image Source : FILE

यानी बैंक को आखिर में आप कुल मिलाकर 1,06,04,528 रुपये लौटाएंगे।

Image Source : FILE

Next : ये हैं 6 धमाकेदार म्यूचुअल फंड, 2024 के पहले 4 महीने में ही दिया डबल डिजिट रिटर्न