जब आप बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेने जाते हैं तो बैंक आपकी मंथली इनकम, लोन चुकाने की क्षमता का आकलन करता है।
Image Source : FILE जब एप्लीकेंट होम लोन के लिए अप्लाई कर रहा है तो उसकी प्रोफाइल के साथ-साथ उम्र भी अहम है जो लोन अवधि तय करती है।
Image Source : FILE अगर आप किसी पुराने लोन की मासिक किस्त दे रहे हैं तो बैंक उसे भी नया होम लोन देते समय गौर करता है।
Image Source : FILE एचडीएफसी बैंक होम लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर पहले से कोई लोन नहीं है और 20 साल के लिए ₹28,00,000 होम लोन मौजूदा 8.75% की शुरुआती दर पर उपलब्ध है तो आपकी सैलरी कम से कम ₹50,100 मंथली होनी चाहिए। इससे आपको ₹28,34,638 तक का होम लोन मिल सकेगा।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, 20 साल के लिए ₹28,00,000 होम लोन की मंथली ईएमआई ₹₹25,050 बनेगी।
Image Source : FILE Next : SIP में हर महीने ₹5,000 डालें तो 25 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे