₹1,00,000 है मंथली सैलरी तो HDFC Bank से 20 साल के लिए मैक्सिमम कितना मिल सकता है होम लोन? जानें EMI

₹1,00,000 है मंथली सैलरी तो HDFC Bank से 20 साल के लिए मैक्सिमम कितना मिल सकता है होम लोन? जानें EMI

Image Source : FILE
होम लोन की पात्रता आपकी मासिक आय, वर्तमान आयु, क्रेडिट स्कोर, निश्चित मासिक वित्तीय दायित्व, क्रेडिट हिस्ट्री, रिटायरमेंट की उम्र आदि कारकों पर निर्भर करती है।

होम लोन की पात्रता आपकी मासिक आय, वर्तमान आयु, क्रेडिट स्कोर, निश्चित मासिक वित्तीय दायित्व, क्रेडिट हिस्ट्री, रिटायरमेंट की उम्र आदि कारकों पर निर्भर करती है।

Image Source : FILE
एसबीआई फिलहाल 8.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।

एसबीआई फिलहाल 8.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE
अगर आपकी मंथली सैलरी ₹1,00,000 है तो आपको 20 साल के लिए मैक्सिमम कितना तक होम लोन मिल सकता है, इसे आसानी से समझ सकते हैं।

अगर आपकी मंथली सैलरी ₹1,00,000 है तो आपको 20 साल के लिए मैक्सिमम कितना तक होम लोन मिल सकता है, इसे आसानी से समझ सकते हैं।

Image Source : FILE
एचडीएफसी बैंक होम लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर के मुताबिक, मंथली सैलरी ₹1,00,000 हो और 20 साल के लिए होम लोन 8.50% ब्याज पर लेना चाहते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको मैक्सिमम ₹57,61,542 मिल सकता है।

एचडीएफसी बैंक होम लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर के मुताबिक, मंथली सैलरी ₹1,00,000 हो और 20 साल के लिए होम लोन 8.50% ब्याज पर लेना चाहते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको मैक्सिमम ₹57,61,542 मिल सकता है।

Image Source : FILE
अगर आप ₹57,61,542 होम लोन 20 साल के लिए 8.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई ₹50,000 बनेगी।

अगर आप ₹57,61,542 होम लोन 20 साल के लिए 8.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई ₹50,000 बनेगी।

Image Source : FILE
SIP से जमा करें 1 करोड़ रुपये, मंथली इतना करना होगा निवेश

Next : SIP से जमा करें 1 करोड़ रुपये, मंथली इतना करना होगा निवेश

Click to read more..