होम लोन की पात्रता आपकी मासिक आय, वर्तमान आयु, क्रेडिट स्कोर, निश्चित मासिक वित्तीय दायित्व, क्रेडिट हिस्ट्री, रिटायरमेंट की उम्र आदि कारकों पर निर्भर करती है।
Image Source : FILE एसबीआई फिलहाल 8.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE अगर आपकी मंथली सैलरी ₹1,00,000 है तो आपको 20 साल के लिए मैक्सिमम कितना तक होम लोन मिल सकता है, इसे आसानी से समझ सकते हैं।
Image Source : FILE एचडीएफसी बैंक होम लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर के मुताबिक, मंथली सैलरी ₹1,00,000 हो और 20 साल के लिए होम लोन 8.50% ब्याज पर लेना चाहते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको मैक्सिमम ₹57,61,542 मिल सकता है।
Image Source : FILE अगर आप ₹57,61,542 होम लोन 20 साल के लिए 8.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई ₹50,000 बनेगी।
Image Source : FILE Next : SIP से जमा करें 1 करोड़ रुपये, मंथली इतना करना होगा निवेश