₹2 लाख की एफडी 15-18 महीने के लिए HDFC Bank में आज कराएंगे तो रिटर्न कितना मिलेगा?

₹2 लाख की एफडी 15-18 महीने के लिए HDFC Bank में आज कराएंगे तो रिटर्न कितना मिलेगा?

Image Source : FILE

HDFC Bank फिलहाल 15 से 18 महीने से कम तक की अवधि तक के लिए दो करोड़ रुपये तक की एफडी पर सामान्य कस्टमर्स को 7.10% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

सीनियर सिटीजन को इतनी ही अवधि के लिए एफडी पर 7.60% प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

इस आधार पर सामान्य कस्टमर अगर आज 2 लाख रुपये की एफडी कराता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक उसे मेच्योरिटी पर 18,304 रुपये ब्याज हासिल होगा।

Image Source : FILE

सीनियर सिटीजन को इसी आधार पर कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर 19,641 रुपये ब्याज के तौर पर रिटर्न मिलेगा।

Image Source : FILE

यह सभी कैलकुलेशन रीइन्वेस्टमेंट की शर्त वाली एफडी के आधार पर किया गया है।

Image Source : FILE

Next : FD पर 8% से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहीं ये चार NBFCs