एचडीएफसी बैंक की कार लोन पर ब्याज दर 8.50 फीसदी से 11.80 फीसदी के बीच है। औसत ब्याज दर 9.45 फीसदी है।
Image Source : reuters प्रोसेसिंग फीस की बात करें, तो यह लोन राशि का 0.5 फीसदी तक (न्यूनतम 3500 रुपये से अधिकतम 8000 रुपये तक) है। इस लोन में डॉक्यूमेंटेशन चार्ज 650 रुपये होगा।
Image Source : reuters HDFC Bank से 15 लाख का कार लोन 5 साल के लिये 8.50% रेट पर लें तो मंथली ईएमआई 30,775 रुपये की बनेगी। इन 5 वर्षों में आप कुल ब्याज 3,46,488 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : reuters यही 15 लाख का कार लोन आप 11.80% रेट पर लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 33,215 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप कुल ब्याज 4,92,916 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : reuters यह 15 लाख का कार लोन आप 7 साल के लिये 8.50% रेट पर लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 23,755 रुपये की बनेगी। आप यहां कुल ब्याज 4,95,397 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : reuters Next : इनकम टैक्स रिफंड आया या नहीं? झट से ऐसे चेक करें