हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले तेल को जेट फ्यूल (Jet Fuel) यानी एटीएफ (ATF) कहते हैं।
Image Source : File पेट्रोल-डीजल की तुलना में यह काफी महंगा होता है।
Image Source : File इसकी बिक्री किलोलीटर में होती है।
Image Source : File इस समय इंडियन ऑयल वेबसाइट पर मौजूद डेटा के मुताबिक, दिल्ली में एक किलो ATF की कीमत 95,935 रुपये है।
Image Source : File कोलकाता में यह रेट 1,02,596 रुपये किलोलीटर है।
Image Source : File मुंबई में एक किलोलीटर एटीएफ की कीमत 89,648 रुपये तथा चेन्नई में 99,828 रुपये है।
Image Source : File हर महीने में दो बार(1 और 16 तारीख) हवाई जहाज के फ्यूल की कीमतों में बदलाव होता है।
Image Source : File Next : फिल्म के टैक्स फ्री होने से टिकट कितनी सस्ती हो जाती है?