सोने की शुद्धता और सुंदरता को प्रमाणित करने की प्रक्रिया को हॉलमार्किंग कहा जाता है।
Image Source : File सोने में शुद्धता का अधिकतम स्तर प्राप्त करने के लिए KDC टेक्निक का इस्तेमाल शुरू किया था।
Image Source : File निर्माता 92 प्रतिशत सोने और 8 प्रतिशत कैडमियम मिश्र धातु के अनुपात के साथ सोना बनाते हैं।
Image Source : File चूंकि कैडमियम की मिक्सिंग करने में कारीगरों या जौहरी की सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है।
Image Source : File इसलिए सरकार ने KDM गोल्ड को अब बैन कर दिया है।
Image Source : File Next : 500 रुपये के निवेश से ऐसे शुरू करें अपना म्यूचुअल फंड, होगी शानदार प्रॉफिट