किसानों को सरकार दे रही ये शानदार बेनिफिट्स, ऐसे पा सकते हैं आप भी, जानें जरूरी बातें

किसानों को सरकार दे रही ये शानदार बेनिफिट्स, ऐसे पा सकते हैं आप भी, जानें जरूरी बातें

Image Source : PTI

किसान क्रेडिट कार्ड: इसके जरिये किसानों को आसानी से लोन उपलब्ध होता है ताकि वे अपनी खेती और दूसरे कृषि कार्यों को बेहतर तरीके से कर सकें। यह योजना किसानों को लघु अवधि, मध्य अवधि और दीर्घकालिक ऋण प्रदान करती है। ब्याज दरें भी कम होती हैं, जिससे किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा होता है।

Image Source : FILE

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए किसान को बैंक में जाना होता है और किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना होता है। अपना आधार कार्ड, भूमि के कागजात, और बैंक विवरण प्रस्तुत करना जरूरी है। किसान की भूमि कृषि योग्य होनी चाहिए। किसान की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Image Source : FILE

पीएम-किसान योजना: इसमें हर लाभार्थी किसान को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की सहायता राशि मिलती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा की जाती है। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।

Image Source : FILE

पीएम-किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को पीएम-किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल और भूमि के कागजात अपलोड करना जरूरी है। किसान की भूमि 2 हेक्टेयर से कम होनी चाहिए।

Image Source : FILE

फसल बीमा योजना: यह योजना किसानों को फसल नुकसान के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, सूखा, और कीटों के हमले से होने वाले नुकसान को कवर करती है। इस योजना के तहत अप्लाई करने के लिए किसान को अपने निकटतम सहकारी बैंक या बीमा एजेंट के जरिये आवेदन करना होता है।

Image Source : FILE

फसल बीमा योजना में बीमा प्रीमियम का भुगतान करना होता है, जो नुकसान की स्थिति में बाद में वापस मिल सकता है। किसान की भूमि के दस्तावेज़ उपलब्ध होने चाहिए। किसान को योजना में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

Image Source : FILE

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना: यह योजना किसानों को वृद्धावस्था में पेंशन दिलाती है। यह स्कीम भूमिधारक लघु एवं सीमांत किसानों के लिए है। 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के लिए स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है। योजना किसान के 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 3000 रुपये की मासिक पेंशन सुनिश्चित करने का प्रावधान करती है।

Image Source : FILE

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में मासिक अंशदान की राशि किसानों की योजना में प्रवेश की आयु के आधार पर 55 रुपये से 200 रुपये प्रति माह के बीच होगी। आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाकर अप्लाई करना होगा। ऑनलाइन करने के लिए पोर्टल maandhan.in पर विजिट करना होगा।

Image Source : FILE

Next : SBI से 25 साल के लिये लें 40 लाख रुपये का होम लोन तो कितने की बनेगी मंथली EMI