Google को बाय-बाय करने की कर्मचारी ने कर ली थी तैयारी, कंपनी ने 300% बढ़ा दी सैलरी

Google को बाय-बाय करने की कर्मचारी ने कर ली थी तैयारी, कंपनी ने 300% बढ़ा दी सैलरी

Image Source : canva

आज के दौर में बेहतरीन टैलेंट को रोकने के लिए कंपनियां कुछ भी करने को तैयार हैं।

Image Source : canva

ऐसे ही एक मामले में नौकरी छोड़कर जा रहे एक कर्मचारी की गूगल ने सैलरी 300 प्रतिशत बढ़ा दी।

Image Source : canva

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का ये कर्मचारी आईआईटी से पढ़ा है और एक स्टार्टअप Perplexity AI ज्वाइन करने वाला था।

Image Source : canva

Perplexity AI के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने इस बात का खुलासा किया है।

Image Source : canva

उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी में आने वाला कर्मचारी गूगल की सर्च टीम का हिस्सा था। उसे रोकने के लिए गूगल ने 300 प्रतिशत सैलरी बढ़ा दी।

Image Source : canva

Next : कैसे ले सकते हैं शराब बेचने का लाइसेंस, यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया