एक सवाल जिसके गलत जवाब के चलते गूगल के डूब गए 120 बिलियन डॉलर, जानिए सही Answer

एक सवाल जिसके गलत जवाब के चलते गूगल के डूब गए 120 बिलियन डॉलर, जानिए सही Answer

Image Source : Canva

हाल ही में गूगल ने Bard नाम का एक AI लॉन्च किया है।

Image Source : Canva

इस AI को ChatGPT के विकल्प के तौर पर लाया गया है।

Image Source : Canva

गूगल AI Bard की टेस्टिंग कर रहा है, इसी संबंध में बुधवार को एक इवेंट का आयोजन हुआ था।

Image Source : Canva

एआई सर्च इवेंट में Bard से कई सवाल पूछे गए, उसमें से एक सवाल का जवाब उसने गलत बता दिया।

Image Source : Canva

सवाल ये था कि नौ साल के बच्चे को जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) की नई खोज के बारे में क्या बताना चाहिए?

Image Source : Canva

इसपर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस चैटबॉट Bard ने तीन प्वाइंट्स में अपना जवाब दिया। आखिरी वाला गलत था।

Image Source : Canva

जवाब यह था कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का इस्तेमाल मिल्की वे के बाहर के ग्रह की पहली तस्वीर लेने में किया गया था।

Image Source : Canva

इसका सही जवाब है कि साल 2004 में यूरिपयन एडवांस टेलीस्कोप ने स्पेस के एक्सोप्लैनेट्स सदर्न ऑब्जर्वेटरी के सोलर सिस्टम के बाहर के ग्रहों की फोटोज ली थी।

Image Source : Canva

इस बात के सामने आने से अब तक गूगल को 120 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयर 9% तक नीचे जा चुके हैं।

Image Source : Canva

Next : एड्रेस प्रूफ के बिना आधार का पता इस तरह बदलें, बस फॉलों करें ये स्टेप्स