अमेरिका में मंदी की आहट से भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में ब्लडबाथ देखने को मिला है। निवेशकों के लाखों करोड़ डूब गए हैं।
Image Source : File मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट जारी रह सकती है।
Image Source : File मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह वक्त नया SIP शुरू करने के लिए सबसे शानदार है।
Image Source : File निवेशक अभी म्यूचुअल फंड में एसआईपी शुरू कर शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File ऐसा इसलिए कि कई अच्छी कंपनियों के स्टॉक्स का वैल्यूएशन बेहतर हो गया है।
Image Source : File SIP शुरू करने वाले निवेशकों को अभी अधिक यूनिट्स अलॉट होंगे। वहीं उनको एवरेजिंग का भी फायदा मिलेगा।
Image Source : File मिड और लॉन्ग टर्म में उनके निवेश पर बंपर रिटर्न मिलेगा। निवशेक Rs 500 से भी एसआईपी में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
Image Source : File Next : 10 साल में बनना है करोड़पति? बस करनी होगी एक Post Office RD