अगर आपकी कोई एलआईसी पॉलिसी बंद है तो उसको बड़ी बचत के साथ शुरू करने का सुनहरा मौका है।
Image Source : File एलआईसी (LIC) ने बंद पड़ी पॉलिसी को शुरू करने के लिए अभियान शुरू किया है। एलआईसी के मुताबिक यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा।
Image Source : File इस स्पेशल अभियान के तहत अगर कोई व्यक्ति अपनी बंद पड़ी एलआईसी पॉलिसी को शुरू करता है तो उसे 4,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी।
Image Source : File एलआईसी के बंद हो चुकी को शुरू करने के इस अभियान के तहत लेट फीस पर छूट दी जा रही है।
Image Source : File अगर आपके प्रीमियम का बकाया 1,00,000 रुपये तक है तो आपको लेट फीस पर 30 प्रतिशत और अधिकतम 3,000 रुपये की छूट दी जाएगी।
Image Source : File वहीं,आपका बकाया 1,00,001 रुपये से लेकर 3,00,000 रुपये तक है तो लेट फीस पर 30 प्रतिशत और अधिकतम 3,500 रुपये की छूट दी जाएगी।
Image Source : File इसके अलावा अगर बकाया 3,00,001रुपये और उससे अधिक है तो 30 प्रतिशत और अधिकतम 4,000 रुपये की छूट दी जाएगी।
Image Source : File Next : त्योहारों में SBI क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर बंपर बचत करें, इन प्रोडक्ट पर छप्परफाड़ डिस्काउंट