त्योहारी सीजन के चलते ऑटो कंपनियों की ओर से गाड़ियों पर भारी छूट की घोषण की गई है।
Image Source : File टाटा ने अपनी गाड़ियों पर बड़ी छूट की घोषणा की है। आने वाले दिनों में मारुति, महिंद्रा समेत तमाम ऑटो कंपनियां बंपर डिस्काउंट ऑफर लेकर आएंगी।
Image Source : File ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह सबसे अच्छा समय है। आपको ऑटो कंपनियों की ओर से अच्छी खासी छूट स्वत: मिल जाएगी।
Image Source : File लेकिन सवाल यह है कि कार खरीदने पर बेस्ट डिस्काउंट कैसे पाएं? आइए जानते हैं।
Image Source : File कार खरीदने से पहले मिल रही छूट को लेकर रिसर्च करें। फिर डीलर से छूट की मांग करें। डील के पास अभी भारी अनसोल्ड इन्वेंट्री है। वह आपको अपनी तरफ भी छूट देंगे।
Image Source : File कार डीलर से कैशबैक मांगे। एसेसरीज पर हां नहीं बोले। अगर पुरानी गाड़ी को देकर नई ले रहे हैं तो एक्सचेंज बोनस ठीक ठाक लें।
Image Source : File कई डीलरशिप से जानकारी जुटाएं। छूट और ऑफ़र की तुलना करें। फिर डील फाइनल करें।
Image Source : File डीलर के अलावा बैंक जिस बैंक से कार लोन लेंगे और जिस बीमा कंपनी से इंश्योरेंस कराएंगे उससे भी बातचीत करें। ये भी आपको अच्छी डील ऑफर करेंगे।
Image Source : File एक से बात नहीं बने तो दूसरे से बात करें। अगर आप ऐसा करेंगे तो इस त्योहारी सीजन में आप अपनी नई कार खरीदने में बेस्ट डील प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File Next : Mutual Funds में ₹5,00,000 रुपये डालें तो 20 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे