9 साल में 3 गुना हुआ Gold का भाव, देखें कीमतों में कब-कितना उछाल आया

9 साल में 3 गुना हुआ Gold का भाव, देखें कीमतों में कब-कितना उछाल आया

Image Source : Reuters

भारत में गोल्ड का मौजूदा भाव 65,483 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

Image Source : Reuters

देश में पिछले 9 साल में गोल्ड के भाव 3 गुना बढ़ चुके हैं।

Image Source : Reuters

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक 22, जुलाई 2015 को सोने का भाव 22,273 रुपये 10 प्रति ग्राम था।

Image Source : Reuters

अक्टूबर, 2018 तक सोने का भाव 29,000 रुपये के नीचे ही था।

Image Source : Reuters

जून, 2019 में सोने का भाव पहली बार 30,000 के पार पहुंचा।

Image Source : Reuters

जून, 2020 में सोने का भाव 42,000 रुपये के आसपास था, जो अगस्त, 2020 में 50,000 रुपये के करीब पहुंच गया था।

Image Source : Reuters

इस साल मार्च-अप्रैल में सोना पहली बार 60,000 रुपये के पार पहुंचा।

Image Source : Reuters

Next : इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने किया मालामाल, 10 साल में दिया 26.35% का बंपर रिटर्न