1947 में बस इतने का था 10 ग्राम सोना, इतने में आज एक चॉकलेट भी न आए

1947 में बस इतने का था 10 ग्राम सोना, इतने में आज एक चॉकलेट भी न आए

Image Source : file

सोना हमेशा से भारतीयों के दिल के करीब रहा है, यह ऐसा निवेश है जो कभी भी नुकसान नहीं देता

Image Source : file

क्या आपको पता है कि 1947 में जब भारत आजाद हुआ तक सोने के दाम आज के 1 लीटर डीजन के बराबर थे

Image Source : file

1947 में 10 ग्राम सोने की कीमत मात्र 88.62 रुपये थी, वहीं 1964 में दाम गिरकर 63.25 रुपये हो गए थे

Image Source : file

आज 60000 के पार पहुंचा सोना आजादी के बाद से 670 गुना रिटर्न दे चुका है

Image Source : file

1970 में सोना 184 रुपये था जो 10 साल बाद 1980 में 1,333 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया

Image Source : file

1990 में यह बढ़कर 3200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, वहीं 2000 आते आते सोने के भाव बढ़कर 4,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए

Image Source : file

लेकिन अगले 10 साल में सोना 2010 में बढ़कर 18,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया

Image Source : file

2020 आते-आते यह कीमत 48,651 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

Image Source : file

इसी साल अप्रैल में सोने के भाव 62000 को पार कर गए थे, हालांकि अब कीमत 60000 से थोड़ी कम हैं

Image Source : file

आजादी से लेकर अब तक की अवधि में 66,800 फीसदी रिटर्न दे चुका है

Image Source : file

1947 में यदि आपके दादा जी ने एक लाख रुपये का सोना खरीदा होता तो वह आज 6 करोड़ 68 लाख रुपये हो गया होता

Image Source : file

Next : बाप रे! पाकिस्तान में होम और कार लोन की EMI सुनकर उड़ जाएंगे होश