सोना खरीदकर आपको हो सकता है 'नुकसान', गांठ बांध लें ये 6 बातें

सोना खरीदकर आपको हो सकता है 'नुकसान', गांठ बांध लें ये 6 बातें

Image Source : file

सोने में निवेश के वक्त आपको सावधानी भी बरतनी चाहिए। नहीं तो फायदा देने वाला सोना नुकसान का कारण भी बन सकता है।

Image Source : file

सोने में निवेश के कई विकल्प में इतने विकल्पों के बीच आपको सोने में निवेश से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

Image Source : file

यदि आप सुनार से सोना खरीदते तो सोने की शुद्धता को लेकर डर रहता है, ऐसे में सर्टिफाइड गोल्ड खरीदना बेहतर होगा।

Image Source : file

अगर निवेश के नजरिये से सोना खरीद रहे हैं तो ज्वैलरी से परहेज करें, क्योंकि आपको मेकिंग चार्ज पर कोई रिटर्न नहीं मिलता

Image Source : file

सोना खरीदने के लिए डिजिटल गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड म्यूचुअल फंड्स निवेश के सस्ते विकल्प हैं, लेकिन इन पर सरकार का अधिक नियंत्रण नहीं है

Image Source : file

डिजिटल सोना खरीदने के लिए सॉवरेन गोल्ड बांड्स अच्छा विकल्प है, इस पर रिस्क कम है

Image Source : file

सोना बेचने पर आपको टैक्स देना होता है। फिजिकल गोल्ड, डिजिटल गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड म्यूचुअल फंड्स की बिक्री से मिले कैपिटल गेन पर टैक्स लगता है।

Image Source : file

शेयर बाजार से लेकर दूसरे निवेश में भले ही आपको नुकसान हुआ हो, लेकिन सोने में निवेश आपको निराश नहीं किया। सोने ने पिछले 40 वर्षों में 9.6 फीसद की दर से सालाना रिटर्न दिया है।

Image Source : file

Next : ऐसा दिखता है राकेश झुनझुनवाला का मुंबई वाला Bungalow