सोने का भाव 65,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। ऐसे में क्या और महंगा हो सकता है सोना? आइए जवाब जानते हैं।
Image Source : File एचडीएफसी सिक्योरीटीज के कमोडिटी एवं करंसी प्रमुख अनुज गुप्ता के अनुसार, इस साल के अंत तक सोना 67 हजार तक पहुंच सकता है।
Image Source : File अगर वैश्विक मार्केट में तेजी जारी रही तो 2024 में सोना 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को लेवल को भी छू सकता है।
Image Source : File मई 2023 में सोना 61,498 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा था। हालांकि, यह तेजी थमी नहीं। वहां से अच्छी तेजी आ गई है।
Image Source : File आपको बता दें कि वित्त वर्ष 23 में सोने की कीमतें घरेलू बाजारों में 52,000 रुपये से 60,000 रुपये हो गई। इस तरह निवेशकों को 15 प्रतिशत का रिटर्न मिला।
Image Source : File सोने की कीमतों में उछाल के बावजूद डिमांड में तेजी पर असर नहीं पड़ेगा।
Image Source : File सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि पूरे वर्ष के दौरान खपत के चलते सोने की कीमतों में तेजी बनी रहेगी।
Image Source : File Next : Bank of India में 2,00,000 रुपये की FD दो वर्ष के लिए कराने पर कितना मिलेगा रिटर्न?