एक साल की अवधि में सोने ने रिटर्न के मामले में सेंसेक्स को भी पीछे छोड़ दिया है।
Image Source : File आपको बता दें कि एक साल की अवधि में सेंसेक्स ने 26.16% का रिटर्न दिया। वहीं, इस दौरान सोने ने 29.46% का रिटर्न दिया।
Image Source : File वहीं, एफडी ने एक साल की अवधि में 7.16% की दर से रिटर्न दिया। इस तरह सोना सभी एसेट क्लास से आगे निकल गया है।
Image Source : File अगर 3 साल की अवधि में देखें तो भी सोना ने सबसे अधिक रिटर्न दिया है। बीते 3 साल में सोना ने 16.21% की दर से रिटर्न दिया है।
Image Source : File वहीं, इस दौरान सेंसेक्स ने 10.66% और एफडी ने 5.98% की दर से रिटर्न दिया है।
Image Source : File 5 और 10 साल की अवधि में सेंसेक्स ने सबसे अधिक रिटर्न दिया है।
Image Source : File Next : Gold Price 15th Oct, 2024: आज कहां मिल रहा है सबसे सस्ता सोना, चेक करें लिस्ट