₹50-70 लाख का खरीदने जा रहे हैं फ्लैट! फाइनेंसियल तौर पर कितने हैं तैयार? चेक करें ये जरूरी बातें

₹50-70 लाख का खरीदने जा रहे हैं फ्लैट! फाइनेंसियल तौर पर कितने हैं तैयार? चेक करें ये जरूरी बातें

Image Source : FILE

क्या आप आराम से हर महीने होम लोन की ईएमआई चुका सकते हैं? यह आपके इन हैंड सैलरी के 40 से 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Image Source : FILE

क्या आप अतिरिक्त कॉस्ट के लिए तैयार हैं? जैसे रजिस्ट्रेशन, स्टाम्प ड्यूटी, इंश्योरेंस, लीगल सर्विस और इंटीरियर वर्क आदि के लिए अलग से पैसे की जरूरत पड़ेगी।

Image Source : FILE

क्या आप इतना कमाते हैं कि अपने सपनों का घर खरीद सकें? बैंक सालाना इनकम के पांच गुना तक ही देते हैं होम लोन। आपके पास डाउनपेमेंट के लिए फ्लैट की कीमत का 20 प्रतिशत अमाउंट भी होना चाहिए।

Image Source : FILE

क्या आपके पास स्थिर आय और पर्याप्त बचत है? जब आप होम लोन लेंगे तो एक तय राशि ईएमआई में चली जाएगी। इसके बाद आप महीने का खर्च वहन कर सकेंगे या नहीं इस पर गौर कर लें।

Image Source : FILE

क्या आप लौंग टर्म कमिटमेंट के लिए तैयार हैं? हाउसिंग मार्केट का चुनाव करते समय, सुनिश्चित करें कि यह आपकी लाइफस्टाइल और वित्तीय उद्देश्यों के मुताबिक हो।

Image Source : FILE

क्या आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर 750 से अधिक है? बैंक से होम लोन आसानी से तभी मिलेगा जब आपका सिबिल स्कोर 750 से ऊपर होगा। यह आपके द्वारा खर्च के बदले किए गए भुगतान की हिस्ट्री को दर्शाता है।

Image Source : FILE

Next : GOLD की सिर्फ जूलरी नहीं बनती, इन चीजों में भी होता है इस्तेमाल शायद ही जानते होंगे आप