अगर आप अपने बच्चे को बोर्नविटा या इससे मिलता जुलता पेय पदार्थ शक्तिशाली होने के लिए पिलाते तो यह खबर पढ़ लें।
Image Source : File सरकार ने कहा है कि बोर्नविटा जैसे पदार्थ हेल्थ ड्रिंक्स नहीं है।
Image Source : File सरकार ने इन्हें ई-कॉमर्स साइट से हटाने का निर्देश हैं
Image Source : File वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से बोर्नविटा सहित सभी पेय पदार्थों को 'हेल्थ ड्रिंक' की कैटेगरी से हटाने का आदेश दिया है।
Image Source : File मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक लीगल बॉडी की जांच में पाया कि 'हेल्थ पेय डेफिनेशन नहीं है।
Image Source : File Next : सोने का दाम गिरना तय! मिले ये दमदार संकेत