मात्र 7 रुपये रोजना निवेश कर पाएं ₹5000 का पेंशन, पढ़ें पूरा ब्योरा

मात्र 7 रुपये रोजना निवेश कर पाएं ₹5000 का पेंशन, पढ़ें पूरा ब्योरा

Image Source : File

रिटायरमेंट के बाद खर्च चलाने की चिंता हर किसी की होती है। लेकिन सही प्लानिंग से इस चिंता को बड़े अराम से दूर किया जा सकता है।

Image Source : File

क्या आपको पता है कि आप सिर्फ 7 रुपये रोजाना जमा कर 5000 रुपये का पेंशन रिटायरमेंट के बाद प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

Image Source : File

आपने भारत सरकार की निवेश स्कीम अटल पेंशन योजना के बारे में जरूर सुना होगा। इस स्कीम में आप सिर्फ 7 रुपये निवेश कर 5000 रुपये का पेंशन प्राप्त कर लेंगे।

Image Source : File

अगर आप 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना में निवेश शुरू करेंगे तो 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट पर 5000 रुपये की मंथली पेंशन के लिए रोजाना 7 रुपये ही जमा करना होगा।

Image Source : File

वहीं, अगर आप 25 साल की उम्र में Atal Pension Yojana में निवेश शुरू करते हैं तो 5000 रुपये की मासिक पेंशन के लिए 376 रुपये हर महीने योगदान करना होगा।

Image Source : File

30 साल की उम्र से, 5000 रुपये पेंशन के लिए मासिक योगदान 577 रुपये और 35 साल की उम्र में 902 रुपये प्रति माह निवेश करना होगा।

Image Source : File

कोई भी नागरिक जो इनकम टैक्स देते हैं वे अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होते हैं। है।

Image Source : File

Next : LIC के इस प्लान में जमा करें 8,893 रुपये और मैच्योरिटी पर पाएं 60 लाख