पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अलग-अलग अवधि की एफडी में आप निवेश कर शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File हम आपको 400 दिन के FD के बारे में बता रहे हैं। इस अविध के एफडी पर बैंक सबसे अधिक 7.30% की दर से ब्याज दे रहा है।
Image Source : File अगर आप 400 दिन के एफडी चुनते हैं तो आप ज्यादा पाने का मौका पा सकते हैं।
Image Source : File अब सवाल उठता है कि अगर आप 3 लाख रुपये 400 दिन के लिए पीएनबी में एफडी करेंगे तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा?
Image Source : File आपको बता दें कि 3 लाख एफडी में डालेंगे तो मैच्योरिटी पर आपको 3,24,751 रुपये मिलेंगे। इसमें 24,751 रुपये ब्याज का होगा।
Image Source : File Next : Indian Bank की 5 साल की FD में 5,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा वापस