फ्री आधार अपडेट से लेकर फॉर्म 16 तक, जानें 2024 में आने वाली ये जरूरी डेडलाइन्स

फ्री आधार अपडेट से लेकर फॉर्म 16 तक, जानें 2024 में आने वाली ये जरूरी डेडलाइन्स

Image Source : pixabay

चालू वित्त वर्ष में सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड की आखिरी किस्त 12 फरवरी से 16 फरवरी के बीच खुल रही है।

Image Source : pixabay

अगर आप किसी वित्त वर्ष में अपने घर का 50,000 या इससे अधिक मासिक किराया दे रहे हैं और चालू वित्त वर्ष में टीडीएस नहीं कटा है, तो यह सुनिश्चित करें कि मार्च 2024 में यह कट जाए। इससे चूकने पर पेनल्टी लग सकती है।

Image Source : pixabay

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2024 है।

Image Source : file

UIDAI ने फ्री आधार अपडेशन की डेडलाइन को 14 मार्च,2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। आप माय आधार पोर्टल पर जाकर अपने आधार को फ्री में अपडेट कर सकते हैं।

Image Source : file

एंप्लॉयर्स, बैंक्स और दूसरे वित्तीय संस्थानों के लिए सैलरी या ब्याज भुगतान पर काटे गए टैक्स के लिए टीडीएस सर्टिफिकेट इश्यू करने की लास्ट डेट 15 जून होती है। कंपनियों द्वारा फॉर्म-16 जारी किया जाता है। कर्मचारी समय पर इसे अपने नियोक्ता से ले लें।

Image Source : file

अगर चालू वित्त वर्ष में आप पुराना टैक्स सिस्टम यूज कर रहे हैं, तो 31 मार्च तक सभी टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट और खर्चे कर लें।

Image Source : file

डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड अकाउंट में नोमिनेशन के लिए आखिरी तारीख 30 जून, 2024 है।

Image Source : file

कई बैंकों ने स्पेशल एफडी स्कीम लायी हुई हैं। इन स्कीम्स की एक डेडलाइन होती है। अगर आप अतिरिक्त ब्याज पाना चाहते हैं, तो डेडलाइन से पहले इन स्कीम्स का फायदा उठा लें।

Image Source : file

Next : ₹80,000 है सैलरी तो HDFC Bank से मैक्सिमम कितना होम लोन मिलेगा? जानें EMI