करोड़पति बनने कोई मुश्किल काम नहीं है। बस आपको कमाई शुरू होने के साथ अनुशासित रूप से निवेश करना होगा।
Image Source : Canva इसके लिए आप SIP का विकल्प चुन सकते हैं। यह लंबी अवधि में आपको पावर ऑफ कंपाउंडिंग के जरिये आसानी से करोड़पति बनाने का काम करेगा।
Image Source : Canva अगर आप 40 हजार रुपये प्रति माह कमाते हैं तो कम से 30 फीसदी रकम बचत करने की कोशिश करें। इस पैसे को आप एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू करें।
Image Source : Canva म्यूचुअल फंड में निवेश पर बढ़िया रिटर्न पाने के लिए लंबी अवधि का निवेश फायदेमंद साबित होता है। इसकी वजह ये है कि इस दौरान कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है।
Image Source : File अगर आप 10 हजार मंथली जमा करते हैं तो 20 साल में करोड़पति बन जाएंगे। आप आसानी से 1 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे।
Image Source : Canva एसआईपी कैलकुलेटर में साफ दिख रहा है कि 20 साल की अवधि में 24 लाख रुपये की रकम जमा की गई 13 फीसदी के संभावित रिटर्न के लिहाज से 1.14 करोड़ रुपए हो जाएगी।
Image Source : File यानी रिटर्न के लिहाज से आपको 90.55 लाख रुपये मिले। हालांकि रिटर्न का आंकड़ा घट या बढ़ सकता है, क्योंकि यह बाजार के रुख पर भी निर्भर करता है।
Image Source : Canva अब अगर हर महीने जमा होने वाली रकम को बढ़ा दें तो कॉरपस मनी और बढ़ेगी। सीधे-सीधे आप और बड़ी रकम जमा कर लेंगे।
Image Source : Canva Next : मुफ्त नहीं होता क्रेडिट कार्ड, चुकाने होते हैं ये 6 हिडेन चार्ज