पेट्रोल या डीजल लेने से पहले देखें कि कर्मचारी पिछले ग्राहक के वाहन में फ्यूल भरने के बाद मशीन को जीरो पर कर रहा है या नहीं। अगर नहीं तो पहले जीरो कराएं और फिर तेल लें।
Image Source : File पेट्रोल या डीजल भराने के बाद कभी रसीद लेना न भूलें। इससे आपको ईंधन की मौजूदा कीमत की जानकारी मिलेगी।
Image Source : File पेट्रोल में मिलावट की जांच के लिए फिल्टर पेपर का करें इस्तेमाल। इस पेपर से पेट्रोल की सही क्वालिटी आप आसानी से पता कर लेंगे।
Image Source : File हमेशा उस पंप से तेल डलवाए जहां पर कस्टमर्स की ज्यादा भीड़ न हो। ज्यादा भीड़ होने के कारण आप मीटर को चेक नहीं कर पाते।
Image Source : File राउंड फिगर में पेट्रोल न भरवाएं। कई बार पेट्रोल पंप मालिक राउंड फिगर को मशीन पर फिक्स करके रखते हैं। इससे बचने के लिए आप राउंड फिगर से 10-20 रुपये ज्यादा का पेट्रोल लें।
Image Source : File Next : आपको अमीर बना सकती हैं 'रिच डैड पुअर डैड' किताब की ये 5 सीख