अगर आप म्यूचुअल फंड निवेशक हैं या नया निवेश करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखकर अपने निवेश पर बंपर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File फाइनेंशियल एक्सपर्ट के मुताबिक, निवेशकों को बंपर रिटर्न पाने के लिए कम लागत वाले म्यूचुअल फंड का चुनाव करना चाहिए। ईटीएफ या इंडेक्स फंड बेहतर विकल्प होगा।
Image Source : File कभी भी एक ही म्यूचुअल फंड में सारा पैसा निवेश नहीं करें। बेहतर रिटर्न के लिए अलग-अलग फंड का चुनाव करें। यह शानदार रिटर्न दिलाने में मदद करेगा।
Image Source : File म्यूचुअल फंड में एक मुश्त निवेश की जगह एसआईपी से निवेश करें। यह बाजार के उतार-चढ़ाव से बचाकर अच्छा रिटर्न दिलाने में मददगार होता है।
Image Source : File नियमित पोर्टफोलियो की समीक्षा करने की आदत डालें। यह सही फैसले लेने में मदद करेगा, जो लंबी अवधि में एक बेहतर रिटर्न का कारण बनेगा।
Image Source : File किसी भी फंड में निवेश से पहले जोखिम का आकलन करना नहीं भूलें। निवेश के लिए लक्ष्य निर्धारित कर और आगे की योजना बनाएं। अपनी जोखिम की क्षमता का जरूर आकलन करें।
Image Source : File Next : ये 5 बैंक दे रहे हैं 2 साल के FD पर सबसे ज्यादा ब्याज