अगर आप अपने बड़े सपने जैसे घर, गाड़ी, विदेश यात्रा आदि को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं तो आपको ‘70 का रूल’ फॉलो करना होगा।
Image Source : File इस रूल को फॉलो कर अपने बड़े सपने को आसानी से पूरा कर लेंगे। आइए जानते हैं कि फाइनेंशियल प्लानिंग में ‘70 का रूल’ क्या है।
Image Source : File क्या है ‘70 का रूल’: अगर कोई व्यक्ति कमाने के साथ ही 70 फीसदी खर्च और 30 फीसदी बचाता है तो वह बिना किसी परेशानी के अच्छी खासी रकम जमा कर सकता है।
Image Source : Canva 30 फीसदी सेविंग का गणित: अगर, कमाई शुरू होने के साथ इकनम का 30 फीसदी रकम निवेश करते हैं तो लंबे समय में आसानी से अच्छी खासी रकम जमा हो जाता है।
Image Source : Canva मिलता है कंपाउंडिंग का लाभ: निवेश करने पर जो आपको ब्याज मिल रहा है, उस पर जो ब्याज मिलेगा वो कम्पाउंडिंग कहलाता है। कम्पाउंडिंग आपके निवेश को दोगुना, तीन गुना करने का सबसे बढ़िया जरिया है।
Image Source : File जल्द निवेश शुरू करने पर ज्यादा फायदा: जितनी जल्दी निवेश शुरू कर देंगे, कंपाउंडिंग की उतना अधिक फायदा मिलेगा। कंपाउंडिंग की वजह से वह पैसा उतना ही अधिक तेजी से बढ़ेगा।
Image Source : File Next : इस सप्ताह ये 5 शेयर कराएंगे अच्छी कमाई, जानें स्टॉप लॉस और टारगेट प्राइस