नौकरी लगने के साथ ही आपको निवेश शुरू कर देना चाहिए। इससे आप जल्दी धन जोड़ पाएंगे।
Image Source : file निवेश के लक्ष्य भी तय करने चाहिए। इससे आप तेजी से अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए फंड जोड़ पाएंगे।
Image Source : file इंमरजेंसी फंड बनाएं। यह कम से कम आपके 6 महीने के खर्च के बराबर होना चाहिए। इससे आपको जरूरत पड़ने पर महंगी ब्याज दर पर लोन नहीं लेना पड़ेगा।
Image Source : File नौकरी के शुरुआती दिनों में टर्म इंश्योरेंस लेना सही रहता है। इसी वजह है कि जितनी जल्दी आप टर्म इंश्योरेंस लेते हैं। उतना ही कम प्रीमियम आता है।
Image Source : File कई लोग नौकरी के शुरुआती दिनों में कई सारे लोन लेते हैं। इससे ज्यादातर पैसा ईएमआई में चला जाता है। इससे बचना चाहिए।
Image Source : file Next : कच्चे तेल की कीमत में हुआ उलटफेर, एक ही दिन में 4 प्रतिशत गिरा